यह साधारणतः एक लम्बी, मजबूत रस्सी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः पालतू जानवरों को टहलाते समय उन पर नियंत्रण रखने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः लम्बी बेलनाकार रस्सी होती है
• एक सिरे पर लॉबस्टर हुक तथा दूसरे सिरे पर एक गोल घेरा होता है
• लचीली तथा मजबूत होती है
क्षमताएँ
• पालतू जानवरों द्वारा लगाए जाने वाले बल को वहन करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः नायलॉन, पॉलिएस्टर अथवा रुई जैसी सामग्री से निर्मित की जाती है