यह साधारणतः एक आयताकार पत्ती वाला चाकू होता है | इसका उपयोग मुख्यतः दीवारों पर पुट्टी लगाने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः धातु की एक आयताकार अथवा शंकुनुमा पत्ती होती है
• पत्ती एक हत्थे युक्त ढाँचे में संलग्न होती है
क्षमताएँ
• पुट्टी अथवा लेई जैसे पदार्थ को सतह पर समान रूप से फैलाने में सक्षम
विशेष-विवरण
• ढाँचा साधारणतः लकड़ी, धातु अथवा प्लास्टिक से तथा पत्ती मुख्यतः लोहे अथवा स्टील से निर्मित होती है