टाँग व्यायाम तख्त (लैग प्रेस) August 11, 2023 Admin यह साधारणतः एक निश्चित कोण वाली तख्त होती है | इसका उपयोग मुख्यतः टाँगों से सम्बन्धित व्यायाम करने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः ४५० कोण पर स्थित "[" आकार की तख्त होती है • ऊपरी भाग ऊपर-नीचे चलायमान होता है क्षमताएँ • प्रतिरोधक-व्यायाम द्वारा पड़ने वाले आघातों को वहन करने में सक्षम विशेष-विवरण • ढाँचा साधारणतः लोहे अथवा स्टील से व पटल मुख्यतः फोम व पी.यू. से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSजिमनास्टिक टंबल ट्रैकजीवनरक्षा जाखट (तैराकी)ऊर्जादायी पेयटैनिस नैटऊपर की तरफ उठी हुई तख्त (इंक्लाइंड बैंच प्रेस)कवर स्लिप्स